Keyword Research क्या है | keyword research kaise kare

नमस्कर दोस्तो! सबसे पहले तो आपको यह जान लेना जरुरी है की Keyword research क्या है? और Keyword Research kaise kare क्यों की यदि आपका नया blog है और उसपर ट्रैफिक नही आ रहा है इसका मतलब है की आपने अपने blog पोस्ट पर Keyword Research अच्छे से नही किया है

Advertisement
keyword research ya hai | keyword research kaise karte hai
Keyword Research क्या है | keyword research kaise kare 1

इसके लिए हम आपके लिए लेकर आये है Keyword Research in Hindi 2021 (Complete Guide) और इस Guide में हम keyword research को बहुत ही आसन भाषा में आपको समझाने वाले है जो आपको और कही नही बताया जाता है

दोस्तो जब भी आप Google पर keyword research क्या है और इसे कैसे करते है? search करेंगे तो तमाम तरह के आर्टिकल आपको दिख जायेंगे पर इनमे से सभी आपको दुसरे टूल्स के बारे में बताते है

Advertisement

जिससे आपको बहुत confusion होता है और आप परेशां हो जाते है और यह सोचने लगते है की keyword research kaise kare? एक बहुत ही मुस्किल काम है

Keyword Research क्या है और keyword research kaise kare?

अपने SEO या Search Engine Optimization का नाम जरुर सुना होगा, Keyword research SEO का ही एक अभिन्न अंग है

keyword वही होता है जो कोई भी व्यक्ति google या अन्य किसी search engine पर type करके कुछ खोजना चाहता है

Advertisement

Example: “पनीर की सब्जी कैसे बनाये”

यह पर कोई व्यक्ति पनीर की सब्जी बनाने के तरीके के बारे में सीखना चाहता है इसके लिए उसने ऊपर दिया गया keyword type किया है

इसी तरह यदि आपका tech related blog है तो आपको google पर खोजने के लिए कोई type कर सकता है “best tech gadgets in 2021”

Advertisement

यह भी पढ़े – Blogging kaise kare?

Keyword मुख्य रूप से दो प्रकार के हो सकते है

1) शोर्ट टेल कीवर्ड (Short Tail Keyword)

2) लॉन्ग टेल कीवर्ड (Long Tail Keyword)

Advertisement

Short tail keyword क्या होता है?

अब यदि हम बात करे इन दोनों प्रकार के बारे में तो शोर्ट टेल keyword (Short Tail Keyword) वह होते है जिनमे एक एक या अधिकतम दो शब्दों का प्रयोग होता है

Example:- “keyword”, “blogging”, “money making” etc.

सामान्यत: यदि आपका नया blog है तो short tail keyword पर blog पोस्ट लिखने की सलाह यह पर आपको बिलकुल भी नही दी जाएगी क्यों की इन प्रकार के keyword पर पोस्ट रैंक करने के लिए आपको

Advertisement

बहुत अधिक समय लग सकता है

और हो सकता है की आप 100 से भी अधिक पोस्ट लिख डाले और आपके पोस्ट रैंक न करे इसीलिए जब तक आपके blog की कोई authority न बन जाये इनपर बिलकुल भी ध्यान न दे

Long tail keyword क्या होता है?

यदि आपका नया blog है तो आपको यही सलाह दी जाती है की लॉन्ग टेल keyword पर फोकस करे क्यों की ये आसानी से search engine में रैंक कर पते है और इनपे बहुत अधिक कम्पटीशन भी नही होता है

Advertisement

Example:- “keyword kya hota hai?”, “blogging kya hai?”, “how to make money from blog online” etc.

इस प्रकार के keyword टारगेट ओरिएंटेड होते है जिसका मतलब होता है की जो भी इसको google में type करके search कर रहा है वह एक्यूरेट रिजल्ट पाना चाहता है

इन keyword पर search वॉल्यूम भले ही कम होता है मगर इसपर search करने वाला व्यक्ति एकदम सही रिजल्ट पता है जो वो search कर रहा है इससे आपके blog की authority और रैंकिंग भी अच्छी होती है

Advertisement

Keyword Research kaise kare? (कीवर्ड रिसर्च कैसे करे?)

वैसे तो मार्किट में ऑनलाइन search करेंगे तो तमाम तरह के keyword research टूल के बारे में आपको पता चल जायेंगे मगर वह कितना कारगर है इसका जवाब किसी के पास नही मिल पायेगा क्यों की हर कोई अपने किसी ऐसे टूल का जिक्र करता है जिसका वह उपयोग करता है

आप चाहे तो इन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है यह पोस्ट यह सोच कर लिखा गया है की आप एक नए blogger है और अभी आप को किसी भी टूल वो चाहे पेड हो या free हो का इस्तेमाल नही करना है

यह पर आपको स्वयं के द्वारा बिना किसी टूल के keyword research कैसे करते है? के बारे में step by step बताया जायेगा

Advertisement

तो आइये जानते है manually keyword research कैसे करते है –

  • सबसे पहले google या किसी अन्य search engine पर जाये
  • अब यह पर आपको जिस भी टॉपिक पर blog पोस्ट बनाना चाहते है उसके बारे में search करे
  • यहा पर आपको रिलेटेड keyword भी मिल जाते है जिस टॉपिक पर आप पोस्ट बनाना चाहते है आपको इन keyword को भी अपने blog पोस्ट में यूज़ करना चाहिए
  • अब आपको search पर क्लिक करके सबसे निचे कुछ और keyword मिलेंगे जिनको आपको नोट करके रख लेना है
  • इसके अलावा आपको search रिजल्ट में कुछ अन्य suggested keyword आईडिया मिलेंगे जो इस प्रकार से दिखेगा
  • और अब आपको search रिजल्ट के फीडबैक सेक्शन में भी कुछ keyword suggestion मिल जायेंगे
  • अब आपको करना ये है की इन सब में से जो भी मिलते जुलते keyword है उनको google के keyword planner में जाकर search करना है की उनपर search वॉल्यूम कितना है जो कुछ इस प्रकार से दिखेगा
  • यह पर ध्यान देना होता है की कसीस keyword पर एवरेज मंथली search कितना हो रहा है और उसपर कम्पटीसन कितना है हमें वही keyword सेलेक्ट करना होता है जिसपर search जादा हो और कम्पटीसन कम हो
  • इतना आपने यदि कर लिया फिर आपको google पर search करने से कोई नही रोक सकता और हा इस बात का ध्यान रखे की आपको केवल लो कम्पटीसन वाले keyword ही सेलेक्ट करना है और medium उया High कम्पटीसन वाला नही वरना रैंक करना बहुत मुस्किल होगा

Conclusion

दोस्तो ऊमीद है इस लेख में दी हुई जानकारी Keyword Research कैसे करते है? | Keyword meaning in Hindi Keyword Research कैसे करते है? | Keyword meaning in Hindi आपके समझ में आई होगी और आपको कुछ बहुमूल्य जानकारी मिली होगी

आपको यह लेख पसन्द आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी जरुर शेयर करे ताकि उन लोगो को भी हेल्प हो पाए जो लोग blogging के फील्ड में नए है और keyword research करने में कठिनाई का सामना कर रहे है

Advertisement

Avatar of Amit Rai

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

iQOO Z6 Lite 5G Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लांच Redmi 11 Prime a Budget 5G phone in India NASA’s Artemis-1 Rocket Launch JIO Phone 5G Launch